मुख्य खबर
चंडीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ का कीर्तन दरबार 6 को

MANOJ SHARMA
/1/5/2019 7:59:23 PM
चंडीगढ़, 5 जनवरी । श्री दुर्गामंदिर, सेक्टर 41ए, चंडीगढ़ और हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ का कीर्तन दरबार कल 6 जनवरी को मंदिर में कराया जा रहा है। इसमें श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ संकीर्तन मंडल धनास (पार्टी पहाडिय़ां दी) बाबा का गुणगान करेंगे। यह संकीर्तन प्रात: 10 बजे से बाबा की इच्छा तक चलेगा। दोपहर 12 बजे से हिमाचली धाम का अटूट भंडारा बरताया जाएगा। यह जानकारी पृथ्वी ने जारी एक विज्ञप्ति में दी है।